आज व्हट्साप के स्टेटस पर लगी एक पोस्ट देख कर दिल टूट गया, लगा कि मैं उस हिंदुसातन का हिस्सा ही नहीं हूं जिसे महात्मा गांधी ने बसाया था और तमाम मुल्क के हिन्दू मुसलमान स्वतन्त्रता सेनानियों ने बसाया था ।
अगर आप किसी बच्ची के रेप पर भी हिन्दू मुस्लिम सियासत करते हैं तो मेरे दोस्त आप ज़ेहनी तौर पर बीमार हैं, चाहे वो #ट्विंकल हो चाहे वो #आसिफ हो ये दोनो बच्चियों का जिस्म एक इंसान का था न कि किसी हिन्दू या मुसलमान का और उस जिस्म को नोचने वाला खरोंचने वाला सिर्फ एक शैतान था, मेरी आप सबसे गुज़ारिश है किसी भी हिन्दू मुस्लिम विवाद पर डाली गई पोस्ट को आगे न बढ़ाएं।
#justicefortwinkle
अगर आप किसी बच्ची के रेप पर भी हिन्दू मुस्लिम सियासत करते हैं तो मेरे दोस्त आप ज़ेहनी तौर पर बीमार हैं, चाहे वो #ट्विंकल हो चाहे वो #आसिफ हो ये दोनो बच्चियों का जिस्म एक इंसान का था न कि किसी हिन्दू या मुसलमान का और उस जिस्म को नोचने वाला खरोंचने वाला सिर्फ एक शैतान था, मेरी आप सबसे गुज़ारिश है किसी भी हिन्दू मुस्लिम विवाद पर डाली गई पोस्ट को आगे न बढ़ाएं।
#justicefortwinkle
No comments:
Post a Comment